कोकोनट कुकीज रेसिपी: नारियल से बनी इन बेक्ड कुकीज को आप घर पर कभी भी बना सकते हैं। यह शाम की एक कप गर्मागर्म चाय को बेहतरीन बनाने का काम करेगी। यह कुकीज खाने में बहुत लाइट और स्वादिष्ट होते हैं जिन्हें आप बिना खाए नहीं रह पाएंगे।
कोकोनट कुकीज की सामग्री
100 gms मैदा
100 ग्राम नारियल, कद्दूकस
100 ग्राम मक्खन, नमकीन
100 ग्राम चीनी पीसी हुई
10 ग्राम कस्टर्ड पाउडर
25 ml (मिली.) कस्टर्ड पाउडर
फूड कलर (नीला, पीला, लाल गुलाबी, हरा)
कोकोनट कुकीज बनाने की विधि
1.मक्खन और चीनी को मिक्स करें, पूरी तरह चीनी मिक्स होने तक और इसमें दूध डालें।
2.इसमें बाकी की सामग्री डालकर एक गाढ़ा मिश्रण तैयार करें।