Story ProgressBack to home

कॉर्न डॉग्स रेसिपी (Corn Dogs Recipe)

कॉर्न डॉग्स
कैसे बनाएं कॉर्न डॉग्स

कॉर्न डॉग्स : यह एक क्विक एंड इजी रेसिपी है. . ये कॉर्न डॉग्स खाने में बेहद ही स्वादिष्ट लगते हैं और एक परफेक्ट स्नैक है जो शाम की चाय के लिए एकदम सही है.

  • कुल समय 15 मिनट
  • तैयारी का समय 10 मिनट
  • पकने का समय 05 मिनट
  • कितने लोगों के लिए2
  • आसान

कॉर्न डॉग्स की सामग्री

  • 5 चिकन सॉसेज
  • 1/2 कप मैदा
  • 1/5 कप मक्के का आटा
  • 1 कप बेसन
  • 1 टेबल स्पून चीनी
  • 1 टी स्पून बेकिंग पाउडर
  • 1 टेबल स्पून नमक
  • 1 अंडा
  • 2 बटरमिल्क
  • 2 टेबल स्पून तेल
  • 1 टेबल स्पून शहद

कॉर्न डॉग्स बनाने की वि​धि

HideShow Media
1.
सभी सामग्री को एक साथ मिलाएं और आटे में मिला दें.
2.
सॉसेज को बैटर में डुबोएं और गरम तेल में 180 डिग्री पर डीप फ्राई करें
5
Advertisement
Language
Dark / Light mode