डार्क चॉकलेट कॉफी रेसिपी (Dark Chocolate Coffee Recipe)

कैसे बनाएं डार्क चॉकलेट कॉफी
Advertisement

डार्क चॉकलेट कॉफी रेसिपी: एक कप हॉट चॉकलेट सबसे कम्फर्टिंग ड्रिंक है, खासकर सर्दियों के दौरान. यह रेसिपी डार्क चॉकलेट और कॉफी की गुडनेस को एक साथ लाता है और पीने में बहुत ही मजेदार लगता है.

  • कुल समय 15 मिनट
  • तैयारी का समय 05 मिनट
  • पकने का समय 10 मिनट
  • कितने लोगों के लिए2
  • आसान

डार्क चॉकलेट कॉफी की सामग्री

  • 100 ग्राम डार्क चॉकलेट
  • 1 कप पानी
  • 1 कप दूध
  • 4 टी स्पून कॉफी
  • 2 टी स्पून चीनी

डार्क चॉकलेट कॉफी बनाने की वि​धि

1.
कॉफी को पानी में उबालकर शुरू करें. एक बार जब कॉफी गर्म और खुशबूदार हो जाए, तो डार्क चॉकलेट डालें.
2.
गर्म कॉफी डार्क चॉकलेट को पिघला देगी. कॉफी और चॉकलेट में गर्म दूध डालें.
3.
चॉकलेट के पिघलने तक इसे अच्छे से मिलाएं. चीनी डालें और चीनी घुलने तक मिलाएं.
4.
डार्क चॉकलेट कॉफी तैयार है!
Similar Recipes
Language