डेविल्स लव बाइट रेसिपी (Devils love bite Recipe)

जानिए कैसे बनाएं डेविल्स लव बाइट
Advertisement

डेविल्स लव बाइट रेसिपी: यह एक बहुत ही आसान कॉकटेल है जिसे सिर्फ चार सामग्री से ही तैयार किया जाता है। वाइट रम, नींबू का जूस, शुगर सिरप और स्ट्रॉबेरी को मिलाकर इस स्वीट और टैंगी ड्रिंक को आप किसी भी मौके पर बनाकर सर्व कर सकते हैं।

  • कुल समय 10 मिनट
  • तैयारी का समय 05 मिनट
  • पकने का समय 05 मिनट
  • कितने लोगों के लिए2
  • आसान

डेविल्स लव बाइट की सामग्री

  • 5 स्ट्रॉबेरी, प्यूरी
  • 30 ml (मिली.) वाइट रम
  • 1/2 नींबू का रस
  • 1 टी स्पून शुगर सिरप

डेविल्स लव बाइट बनाने की वि​धि

1.
स्ट्रॉबेरी को पीस लें। छानकर इसका जूस निकाल लें।
2.
सभी सामग्री को बोस्टन शेकर में डालकर शेक करें।
3.
गिलास के किनारे पर नमक लगा ले और स्ट्रॉबेरी से गार्निश करें

रेसिपी नोट

हमारी अन्य कॉकटेल रेसिपीज़ देखने के लिए इस पर क्लिक करें।

Similar Recipes
Language