फालसा पॉपसिकल्स रेसिपी (Falsa popsicles Recipe)
कैसे बनाएं फालसा पॉपसिकल्स
Advertisement
फालसा पॉपसिकल्स रेसिपी: गर्मी के मौसम में बनाई जाने वाली यह एक बेहतरीन रेसिपी है. फालसे का मजा तो इस दौरान कई बार लिया होगा लेकिन इससे बनने वाले यह पॉपसिकल्स काफी मजेदार लगते हैं.
- कुल समय 20 मिनट
- तैयारी का समय 05 मिनट
- पकने का समय 15 मिनट
- कितने लोगों के लिए6
- आसान
फालसा पॉपसिकल्स की सामग्री
- 1/2 kg फालसा
- 1 कप चीनी
- 1/2 टी स्पून काला नमक
- 1/2 टी स्पून सफेद नमक
- 2 कप पानी
फालसा पॉपसिकल्स बनाने की विधि
1.
एक मिक्सी जार में फालसा लें और इसमें चीनी, दोनों तरह के नमक और पानी डालें.
2.
सभी चीजों को स्मूद होने तक ब्लेंड करें.
3.
इस मिश्रण को छान लें जरूरत हो तो इसमें थोड़ा और पानी डालकर अच्छे से छान लें.
4.
इस लिक्विड को पॉपसिकल्स मोल्ड में भरकर फ्रिज में सेट होने के लिए रख दें.
5.
सेट होने के बाद गर्मी में इन पॉपसिकल्स का मजा लें.