फिल्टर कॉफी रेसिपी (Filter coffee Recipe)
जानिए कैसे बनाएं फिल्टर कॉफी
Advertisement
फिल्टर कॉफी रेसिपी: यह रेसिपी साउथ इंडिया से निकलकर आई है। इस कॉफी मेकर से बनाया जाता है जो पीने बहुत बढ़िया लगती है। इसे बनाने में मात्र 20 से 25 मिनट का ही समय लगेगा। सर्दी के मौसम में फिल्टर कॉफी पीने का मजा ही अलग है।
- कुल समय 25 मिनट 02 seconds
- तैयारी का समय 05 मिनट 02 seconds
- पकने का समय 20 मिनट
- कितने लोगों के लिए2
- आसान
फिल्टर कॉफी की सामग्री
- 1/4 कप कॉफी पाउडर
- 1 कप पानी
- 1 कप दूध
- स्वादानुसार चीनी
फिल्टर कॉफी बनाने की विधि
1.
कॉफी मेकर में कॉफी डालें और इसे नीचे वाले कंटेनर पर रखें।
2.
पानी को उबालें और इसे तुरंत कॉफी पर डालें।
3.
इस पर प्रेसर को रखें और इसे ढककर कुछ देर ऐसे ही छोड़ दें ताकि नीचे वाले कंटेनर में गिरने लगें।
4.
जब सारा सल्यूशन छनकर नीचे वाले कंटेनर में आ जाए तो गर्म दूध इस सल्यूशन में मिलाएं।
5.
इसमे अपनी इच्छानुसार चीनी मिलाएं।