Story ProgressBack to home
गार्लिक चिली प्रॉन्स रेसिपी (Garlic chilli prawns Recipe)
- Malvika Singh
- Recipe in English
- Review
जानिए कैसे बनाएं गार्लिक चिली प्रॉन्स
गार्लिक चिली प्रॉन्स रेसिपी: अगर आप सीफूड खाने के शौकीन हैं तो आपको गार्लिक चिली प्रॉन्स की यह रेसिपी काफी आएगी। प्रॉन्स को गार्लिक और चिली के साथ बनाया गया है। इसे बनाना काफी आसान है, इसे सिर्फ 25 मिनट में बनाया जा सकता है। इसे आप घर पर होने वाली डिनर पार्टी में भी सर्व कर सकते हैं।
- कुल समय 25 मिनट
- तैयारी का समय 10 मिनट
- पकने का समय 15 मिनट
- कितने लोगों के लिए4
- आसान
गार्लिक चिली प्रॉन्स की सामग्री
- 4 प्रॉन्स
- 3 टेबल स्पून एक्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑयल
- 7-8 लहसुन की कलियां, टुकड़ों में कटा हुआ
- 3-4 साबुत लाल मिर्च , टुकड़ों में कटा हुआ
- स्वादानुसार नमक
गार्लिक चिली प्रॉन्स बनाने की विधि
HideShow Media1.
प्रॉन्स को साफ करने उसके शेल्स को अलग कर लें।
2.
एक पैन में तेल को गर्म करें, इसे लहसुन और अदरक डालें। इसे एक मिनट पकाएं।
3.
अब इसमें प्रॉन्स डालें और इसमें अब 30 मिनट तक इसे भूनें। इसमें अब नमक डालें।
4.
इसे एक मिनट और पकने दें और इसे आधा ढककर पकाएं।
5.
जब इसका रंग पिंक दिखाई देने लगे तो गैस बंद करके इसे गर्मागर्म सर्व करें।