गार्लिक पनीर टिक्का रेसिपी (Garlic paneer tikka Recipe)

कैसे बनाएं गार्लिक पनीर टिक्का
Advertisement

गार्लिक पनीर रेसिपी: पनीर टिक्का एक लाजवाब रेसिपी है जो किसी भी पार्टी या अन्य खास मौके पर बनाने के लिए परफेक्ट है. पनीर टिक्का को विभिन्न तरीकों से बनाया जा सकता है और आज ​हम आपके सा गार्लिक पनीर टिक्का की रेसिपी शेयर करने जा रहे हैं.

  • कुल समय 20 मिनट
  • तैयारी का समय 10 मिनट
  • पकने का समय 10 मिनट
  • कितने लोगों के लिए4
  • आसान

गार्लिक पनीर टिक्का की सामग्री

  • 400 ग्राम पनीर
  • 1/2 कप दही
  • 2 टी स्पून क्रीम
  • 6-7 क्रश लहसुन की ​कलियां
  • 1 टी स्पून कालीमिर्च
  • 1 टेबल स्पून धनिया पाउडर
  • 1 टी स्पून हरीमिर्च पेस्ट
  • 1 टेबल स्पून रो​टेस्ड बेसन
  • 2 टी स्पून मक्खन
  • 1 टी स्पून तेल

गार्लिक पनीर टिक्का बनाने की वि​धि

1.
एक बाउल में दही, क्रीम बेसन, धनिया पाउडर, कालीमिर्च, हरी ​मिर्च का पेस्ट, कुटी हुई लहसुन की कलियां और स्वादानुसार नमक लें.
2.
सभी चीजों को अच्छी तरह मिला लें और इस मिश्रण में पनीर के टुकड़े डालकर अच्छी तरह कोट कर लें.
3.
पनीर क्यूब्स को 30 से 35 मिनट के लिए फ्रिज में रख दें.
4.
एक पैन में मक्खन और तेल डालकर गरम करें और पनीर के टुकड़ों को उसमें डालकर दोनों तरफ से रोस्ट करें.
5.
क्रिस्पी और गोल्डन ब्राउन गार्लिक पनीर टिक्का को हरी चटनी के साथ पेयर करें.
Similar Recipes
Language