Advertisement
Story ProgressBack to home

अदरक और मुलेठी वाली चाय रेसिपी (Ginger And Mulethi Wali Chai Recipe)

अदरक और मुलेठी वाली चाय
कैसे बनाएं अदरक और मुलेठी वाली चाय

अदरक और मुलेठी वाली चाय की रेसिपी के बारे में : अचूक इम्युनिटी बूस्टर है, यह अदरक-मुलेठी चाय स्वास्थ्य लाभ के साथ भरपूर है. एक कप चाय जो आपको सर्दी-जुकाम और खांसी से राहत दिलाएगी और इम्यूनिटी को भी करेगी स्ट्रॉन्ग.

  • कुल समय 07 मिनट
  • तैयारी का समय 02 मिनट
  • पकने का समय 05 मिनट
  • कितने लोगों के लिए2
  • आसान

अदरक और मुलेठी वाली चाय की सामग्री

  • 2 टी स्पून काली चाय की पत्ती
  • 2 कप पानी
  • चीनी
  • अदरक, कद्दूकस
  • दूध (वैकल्पिक)
  • मुलेठी

अदरक और मुलेठी वाली चाय बनाने की वि​धि

HideShow Media
1.
एक पैन लें और पानी गर्म करना शुरू करें.
2.
पानी के उबलने पर चाय पत्ती, चीनी, मुलेठी और कद्दूकस किया हुआ अदरक डालें.
3.
इसे ढककर रख दें और 2 मिनट तक उबालें. सर्व करें.
5
Advertisement
Language
Dark / Light mode