हल्दी मिल्क पंच या हल्दी वाला दूध (Turmeric Milk Punch) रेसिपी (Golden Milk Punch Recipe in Hindi Recipe)
हल्दी मिल्क पंच कैसे बनाएं
Advertisement
हल्दी मिल्क पंच यानी हल्दी वाला दूध रेसिपी: बर्फ के ऊपर हल्दी वाला नारियल का दूध, जिसमें चुटकी भर अदरक, दालचीनी, जायफल और शहद की मिठास हो. चिली ऑयल की बूंदों से गार्निश किया हुआ ये दूध आपके मुंह का स्वाद और सेहत दोनों बढ़ाएगा.
- कुल समय 05 मिनट
- तैयारी का समय 05 मिनट
- कितने लोगों के लिए2
- आसान
हल्दी मिल्क पंच या हल्दी वाला दूध (Turmeric Milk Punch) की सामग्री
- 150 ml (मिली.) नारियल का दूध
- 1/2 टी स्पून हल्दी
- अदरक पाउडर
- दालचीनी पाउडर
- जायफल
- शहद
हल्दी मिल्क पंच या हल्दी वाला दूध (Turmeric Milk Punch) बनाने की विधि
1.
सारी सामग्री को एक साथ मिलाएं.
2.
सीलेंट्रो और बर्फ के साथ गार्निश करें और सर्व करें.