अमरूद की चटनी रेसिपी (Guava Chutney Recipe)

जानिए कैसे बनाएं अमरूद की चटनी
Advertisement

अमरूद की चटनी रेसिपी: यह एक खट्टी मिट्ठी चटनी है जिसे अमरूद से बनाया जाता है। इसके अलावा नींबू, हरी मिर्च और अदरक भी डाली जाती है। इसे चटनी को बनाना बहुत ही आसान है।

  • कुल समय 20 मिनट
  • तैयारी का समय 10 मिनट
  • पकने का समय 10 मिनट
  • कितने लोगों के लिए2
  • आसान

अमरूद की चटनी की सामग्री

  • 250 gms अमरूद , बारीक कटा हुआ
  • 1/2 टी स्पून नमक
  • 1 टेबल स्पून नींबू का रस
  • 1 हरी मिर्च, टुकड़ों में कटा हुआ
  • 1 टेबल स्पून अदरक, टुकड़ों में कटा हुआ
  • 1 टी स्पून लाल मिर्च
  • 2 टेबल स्पून हरा धनिया, टुकड़ों में कटा हुआ

अमरूद की चटनी बनाने की वि​धि

1.
सारी सामग्री को एक साथ मिलाकर ​पीस लें आपकी चटनी सर्व करने के लिए तैयार है।
Similar Recipes
Language