हरे नारियल की चटनी रेसिपी (Hare Nariyal ki Chutney Recipe)

जानिए कैसे बनाएं हरे नारियल की चटनी
Advertisement

हरे नारियल की चटनी रेसिपी: यह एक बहुत ही रिफ्रेशिंग चटनी है जिसे नारियल और हरे धनिए से तैयार किया गया है। इसे बनाना बहुत ही आसान है और आप इसे कुछ ही मिनटों में बना सकते हैं। इसे आप 15 मिनट में बना सकते हैं और डोसा या इडली के साथ भी सर्व कर सकते हैं।

  • कुल समय 15 मिनट
  • तैयारी का समय 05 मिनट
  • पकने का समय 10 मिनट
  • कितने लोगों के लिए4
  • आसान

हरे नारियल की चटनी की सामग्री

  • 2 1/2 कप ताजा नारियल
  • 125 ग्राम हरा धनिया, टुकड़ों में कटा हुआ
  • 25 ग्राम हरी मिर्च, टुकड़ों में कटा हुआ
  • 1 टी स्पून अदरक, टुकड़ों में कटा हुआ
  • 4 टी स्पून सेंधा नमक
  • 1 टेबल स्पून चीनी
  • 2 टेबल स्पून नींबू का रस

हरे नारियल की चटनी बनाने की वि​धि

1.
सभी चीजों को मिक्सी में पीसकर एक बढ़िया पेस्ट बना लें।
2.
इसे एक एयर टाइट जार में स्टोर करके कुछ दिनों तक फ्रिज में रख सकते हैं।
Similar Recipes
Language