Story ProgressBack to home

हिबिकस शरबत रेसिपी (Hibiscus sherbet Recipe)

हिबिकस शरबत
जानिए कैसे बनाएं हिबिकस शरबत

हिबिकस शरबत रेसिपी: तपती गर्मी में खुद को ठंडा रखने के लिए लोग ठंडी चीजों का सेवन करते हैं। इसी को ध्यान में रखकर हम आपके लिए बेहतरीन शरबत की रेसिपी लेकर आए हैं। हिबिकस फूल और बैजल के बीजों के साथ एक बेहतरीन शरबत बनाया गया है। गर्मी के लिए यह एक बहुत ही रे​फ्रेशिंग ड्रिंक है।

  • कुल समय 20 मिनट
  • तैयारी का समय 05 मिनट
  • पकने का समय 15 मिनट
  • कितने लोगों के लिए2
  • आसान

हिबिकस शरबत की सामग्री

  • 3-4 हिबिकस (सूखे)
  • 2 कप पानी (उबला हुआ )
  • 250 ग्राम बैजल के बीज
  • 2 टेबल स्पून चीनी
  • 1 टी स्पून गुलाब जल
  • 6-7 आइस क्यूबस

हिबिकस शरबत बनाने की वि​धि

HideShow Media
1.
एक बाउल में हिबिकस के साथ उबला हुआ पानी डालें।
2.
एक दूसरे बाउल में बैजल के बीजों के साथ पानी डालें।
3.
इनका स्वाद निकलने के लिए इसे छोड़ दें।
4.
फूले हुए बैजल के बीज, चीनी, गुलाब जल और हिबिकस का पानी को एक साथ मिलाएं।
5.
इसे एक गिलास में डालकर बर्फ डालें।
6.
ठंडा सर्व करें।
5
Advertisement
Language
Dark / Light mode