Advertisement

होममेड बन मस्का रेसिपी (Homemade Bun Maska Recipe)

जानिए कैसे बनाएं होममेड बन मस्का
Advertisement

होममेड बन मस्का रेसिपी: नर्म और थोड़े मीठे बन को बीच में काट दिया जाता है और घर के बने मक्खन के मिश्रण के साथ मसल दिया जाता है, कड़क चाय के साथ इन्हें पेयर करें. आप जहां कहीं भी हों, मुंबई की क्लासिक शाम का मजा लें.

  • कुल समय 20 मिनट
  • तैयारी का समय 10 मिनट
  • पकने का समय 10 मिनट
  • कितने लोगों के लिए2
  • आसान

होममेड बन मस्का की सामग्री

  • 4 बन्स
  • 2 टेबल स्पून मक्खन
  • 2 टेबल स्पून हैवी क्रीम
  • 1 टी स्पून किशमिश/टूटी फ्रूटी

होममेड बन मस्का बनाने की वि​धि

1.
बन को बीच से काटकर अलग रख दें.
2.
एक बाउल लें और उसमें मक्खन, क्रीम और टूटी फ्रूटी को एक साथ मिला लें. मिश्रण के नरम और फूलने तक अच्छी तरह मिलाएं.
3.
बन के अंदर की तरफ बटर मिक्स लगाएं.
4.
इसे वापस एक साथ सैंडविच करें और एक गर्म कप चाय के साथ मजा लें.
Similar Recipes
Language