Advertisement

होममेड वेज पिज्जा रेसिपी (Homemade veg pizza Recipe)

कैसे बनाएं होममेड वेज पिज्जा
Advertisement

होममेड वेज पिज्जा रेसिपी: यह पिज्जा रेसिपी बनाने में काफी आसान है इसे आप मिनटों में घर पर बनाकर एक स्वादिष्ट पिज्जा का मजा ले सकते हैं.

  • कुल समय 30 मिनट
  • तैयारी का समय 10 मिनट
  • पकने का समय 20 मिनट
  • कितने लोगों के लिए1
  • आसान

होममेड वेज पिज्जा की सामग्री

  • 1/2 कप मैदा
  • 1/4 कप पिज्जा सॉस
  • 1/4 कप मशरूम
  • 1/4 कप शिमला मिर्च
  • 1/2 कप चीज , कद्दूकस
  • 1/4 कप प्याज
  • 3 टेबल स्पून दही
  • 1/2 टी स्पून चीनी
  • 1/2 टी स्पून नमक
  • 1/2 टी स्पून ओरिगैनो
  • 1/2 टी स्पून बेकिंग पाउडर
  • 1/4 टी स्पून बेकिंग सोडा
  • 1/2 टी स्पून तेल

होममेड वेज पिज्जा बनाने की वि​धि

1.
एक बाउल में मैदा निकाल लें, बेकिंग पाउडर, बेकिंग सोडा, नमक, चीनी, दही और तेल डालकर मिला लें.
2.
धीरे धीरे पानी डालकर एक नरम आटा गूंधकर एक घंटा रेस्ट दें.
3.
डो लें और एक बड़ी सी रोटी बेल लें इस पर पिज्जा सॉस फैलाएं.चीज डालें, प्याज, शिमला मिर्च और मशरूम लगाएं.
4.
180 डिग्री सेल्सियस पर 20 मिनट के लिए बेक करें.
Similar Recipes
Language