आइस्ड कॉफी रेसिपी (Iced Coffee Recipe)
जानिए कैसे बनाएं आइस्ड कॉफी
Advertisement
आइस्ड कॉफी रेसिपी: इसमें रम या लिकर, जायफल, कॉफी और आइसक्रीम से बनने वाली यह ड्रिंक वाकई काफी लाजवाब है। इसे बनाना काफी आसान है इसे सिर्फ 25 मिनट में बनाकर सर्व कर सकते हैं। घर पर होने वाली पार्टी में आप इसे बनाकर सर्व कर सकते हैं।
- कुल समय 25 मिनट
- तैयारी का समय 05 मिनट
- पकने का समय 20 मिनट
- कितने लोगों के लिए2
- आसान
आइस्ड कॉफी की सामग्री
- 1/2 लीटर मीठी कॉफी
- 200 ml (मिली.) दूध
- कद्दूकस किया जायफल
- छींटे के लिए रम/कॉफी/ लीकर
- 4 आइसक्रीम
- आइसिंग शुगर
आइस्ड कॉफी बनाने की विधि
1.
कॉफी को बर्फ के साथ मिलाकर एक ट्रे में जमा लें।
2.
बचे हुए सामान को दूध, जायफल, रम के साथ मिक्सर में डालकर अच्छे से झाग बना लें।
3.
बर्फ के टुकड़ों पर कॉफी डालें और आखिर में आइसक्रीम और कोका छिड़क कर सर्व करें।