आइस मिंट एंड लाइम टी रेसिपी (Iced mint and lime tea Recipe)
जानिए कैसे बनाएं आइस मिंट एंड लाइम टी
Advertisement
आइस मिंट एंड लाइम टी रेसिपी: यह एक बहुत ही रिफ्रेशिंग ड्रिंक है जिसे गर्मी के मौसम में पीने के बाद आप एकदम फ्रेश फील करेंगे। पुदीने और नींबू के रस को मिलाकर इस टी को बनाना काफी आसान है। सिर्फ 30 मिनट के अंदर आप इसे बना सकते हैं।
- कुल समय 33 मिनट
- तैयारी का समय 03 मिनट
- पकने का समय 30 मिनट
- कितने लोगों के लिए2
- आसान
आइस मिंट एंड लाइम टी की सामग्री
- 1 टी बैग
- 300 ml (मिली.) उबला हुआ पानी
- 2 टेबल स्पून पुदीने के पत्ते
- 1 छिलके सहित नींबू
- 2 टी स्पून नींबू का रस
आइस मिंट एंड लाइम टी बनाने की विधि
1.
हीट प्रूफ जग में टी बैग को रखें।
2.
इस पर उबला हुआ पानी, पुदीने के पत्ते और नींबू के टुकड़े डालें।
3.
इसे ढककर 30 मिनट के रख दें।
4.
इसे छान लें और ठंडा करें।
5.
इसमें नींबू का रस, पुदीने के पत्ते और बर्फ डालकर सर्व करें।