Story ProgressBack to homeकाठियावाड़ी आलू चना चाट रेसिपी (Kathiawari Aloo Chana Chaat Recipe) NDTV Food Recipe in English Review OverviewCook TimeIngredientsMethodकाठियावाड़ी आलू चना चाटकाठियावाड़ी आलू चना चाट रेसिपीकुल समय 35 मिनट तैयारी का समय 15 मिनट पकने का समय 20 मिनट कितने लोगों के लिए2आसानकाठियावाड़ी आलू चना चाट की सामग्रीएक बाउल उबला चना 1 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर एक चुटकी हल्दी पाउडर स्वादानुसार नमक 2 हरी मिर्च1 प्याज 1 टमाटर 1 टेबल स्पून सेव 4-5 पापड़ी काठियावाड़ी आलू चना चाट बनाने की विधिHideShow Media 1.एक पैन में उबली हुई चना चाट लें और उसमें लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, नमक और कुटी हुई हरी मिर्च डालें.2.इसके बाद इसमें चीनी और थोड़ा सा इमली का गूदा मिलाएं.3.जब यह गर्म हो जाए तो उबले हुए आलू को कॉर्नफ्लोर के घोल के साथ डालें और पकाएं.4.एक बार जब यह हो जाए, तो इसे एक बाउल में निकाल लें और ऊपर से बारीक कटा प्याज, सेव, पापड़ी और चाट मसाला डालें! मजा लेने के लिए परोसें.5 Share Recipe Share Recipe Facebook Twitter Reddit Snapchat