Advertisement

कुले तोड़ रेसिपी (Kluay Thod Recipe)

जानिए कैसे बनाएं कुले तोड़
Advertisement

कुले तोड़ रेसिपी : एक बहुत ही मजेदार थाई डिजर्ट है जिसे पके हुए केले, आटा और शहद से बनाया जाता है. इसे बनाना बेहद ही आसान है.

  • कुल समय 15 मिनट
  • तैयारी का समय 05 मिनट
  • पकने का समय 10 मिनट
  • कितने लोगों के लिए2
  • आसान

कुले तोड़ की सामग्री

  • 2-3 पके केले
  • 150 ग्राम तिमपुरा आटा/ मैदा
  • 110 ml (मिली.) बर्फ ठंडा पानी
  • शहद
  • आइसक्रीम , वैकल्पिक
  • काजू और तिल, वैकल्पिक

कुले तोड़ बनाने की वि​धि

1.
मैदे में ठंडा पानी मिलाकर बैटर तैयार करें.
2.
केले को लंबाई में काट लें.
3.
फ्राई करने के लिए तेल को गर्म कर लें.
4.
केले को बैटर में डिप करके गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई करें.
5.
इस पर वनीला या कोकोनट आइसक्रीम डालें.
6.
थोड़ा सा शहद, तिल और काजू इस पर डालें.
Similar Recipes
Language