Story ProgressBack to home
लौकी रोटी रेसिपी (Lauki Roti Recipe)
- NDTV Food
- Recipe in English
- Review

जानिए कैसे बनाएं लौकी रोटी
लौकी रोटी रेसिपी: डिटॉक्स रोटी आटा और सब्जी का कॉम्बिनेशन है. नमी से भरपूर लौकी आपके शरीर को हाइड्रेट और ठंडा रखने में मदद करती है. आज ही इस लौकी रोटी रेसिपी को ट्राई करें!
- कुल समय 20 मिनट
- तैयारी का समय 10 मिनट
- पकने का समय 10 मिनट
- कितने लोगों के लिए2
- आसान

लौकी रोटी की सामग्री
- 1 कप प्यूरी लौकी
- 1 कप आटा
लौकी रोटी बनाने की विधि
HideShow Media1.
एक बाउल में लौकी और आटा डालें.
2.
अपने हाथों का इस्तेमाल करके आटा गूंथ लें.
3.
फिर अपनी रोटियों को रोलर की मदद से बेल लें और तवे पर दोनों तरफ से सेक लें.
4.
सर्व करें और मजा लें!