मखाना भेल रेसिपी (Makhana Bhel Recipe)

जानिए कैसे बनाएं मखाना भेल
Advertisement

मखाना भेल रेसिपी: खट्टी, मीठी और तीखी, यह मखाना भेल एक सुपर स्वादिष्ट और सेहतमंद भेल रेसिपी है. आलू, मूंगफली, मखाने को हरी मिर्च के अलावा काली मिर्च, जीरा पाउडर और जैसे अन्य मसालों के साथ मिलाकर इसे तैयार किया जाता है!

  • कुल समय 15 मिनट
  • तैयारी का समय 05 मिनट
  • पकने का समय 10 मिनट
  • कितने लोगों के लिए2
  • आसान

मखाना भेल की सामग्री

  • 1 कप मखाना, रोस्टेड
  • 1/2 कप उबले आलू
  • 1/2 कप मूंगफली, रोस्टेड
  • 2 हरी मिर्च, टुकड़ों में कटा हुआ
  • 1 टेबल स्पून नींबू का रस
  • स्वादानुसार सेंधा नमक
  • 1-2 टी स्पून काली मिर्च पाउडर
  • 2 टी स्पून हरा धनिया, टुकड़ों में कटा हुआ
  • 1 टी स्पून जीरा पाउडर, रोस्टेड

मखाना भेल बनाने की वि​धि

1.
एक बाउल में आलू, हरी मिर्च, कटा हरा धनिया, जीरा पाउडर, काली मिर्च, नमक और नींबू का रस लें.
2.
सब चीजों एक साथ मिलाए.
3.
मखाना और मूंगफली डालें, एक बार फिर इसे अच्छे मिक्स करें और परोसें.
4.
आप कुछ अनार के दानों से भी सजा सकते हैं.
Similar Recipes
Language