मैंगो कोकोनट चटनी रेसिपी (Mango-coconut chutney Recipe)

कैसे बनाएं मैंगो कोकोनट चटनी
Advertisement

मैंगो कोकोनट चटनी रेसिपी: इस नारियल की चटनी में आम का ट्विस्ट दिया गया है जो इस टैंगी स्वाद देता है. इस स्वादिष्ट चटनी को चावल के साथ पेयर करें.

  • कुल समय 30 मिनट
  • तैयारी का समय 20 मिनट
  • पकने का समय 10 मिनट
  • कितने लोगों के लिए6
  • आसान

मैंगो कोकोनट चटनी की सामग्री

  • 1/2 कप आम (कच्चा) छोटे टुकड़ों में कटा हुआ
  • 1 कप नारियल , कद्दूकस
  • 4 स्मोक्ड लाल मिर्च (सीधी आग पर भुनी हुई)
  • 1 टी स्पून जीरा
  • स्वादानुसार नमक
  • नारियल का तेल

मैंगो कोकोनट चटनी बनाने की वि​धि

1.
तेल को छोड़कर सभी सामग्री को दरदरा पीस लें.
2.
आम को पीसते समय सबसे आखिर में डालना चाहिए.
3.
नारियल का तेल डालें और चावल के साथ साइड डिश के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है.
Similar Recipes
Language