मैंगो लस्सी पॉप्सिकल्स रेसिपी (Mango lassi popsicle Recipe)

मैंगो लस्सी पॉप्सिकल्स
Advertisement

मैंगो लस्सी पॉप्सिकल्स : यह मैंगो लस्सी पॉप्सिकल्स आपके लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. इस रेसिपी में लस्सी और आम दोनों का एक बढ़िया कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है,

  • कुल समय 15 मिनट
  • तैयारी का समय 05 मिनट
  • पकने का समय 10 मिनट
  • कितने लोगों के लिए2
  • आसान

मैंगो लस्सी पॉप्सिकल्स की सामग्री

  • 1/4 कप मैंगो प्यूरी
  • 1/4 कप दही
  • 1 टी स्पून चीनी पाउडर
  • एक चुटकी नमक

मैंगो लस्सी पॉप्सिकल्स बनाने की वि​धि

1.
सबसे पहले आम की प्यूरी बना लें.
2.
अब एक ​ग्राइंडिंग मिक्सिंग जार में आम की प्यूरी, पाउडर शुगर, नमक और दही लें.
3.
सभी चीजों को अच्छी तरह से ब्लेंड करके एक स्मूद पेस्ट बना लें.
4.
एक पॉप्सिकल्स मोल्ड्स में इस मिश्रण को डालें और फ्रिज में सेट होने के लिए रख दें.
5.
मैंगो लस्सी पॉप्सिकल्स सेट हो जाएं तो इन्हें अपनी फैमिली के साथ एंजॉय करें.
Similar Recipes
Language