Advertisement

मसाला कॉर्न टोस्ट रेसिपी (Masala corn sandwich Recipe)

कैसे बनाएं मसाला कॉर्न टोस्ट
Advertisement

मसाला कॉर्न टोस्ट रेसिपी: ब्रेकफास्ट के लिए आप कोई क्विक एंड इजी रेसिपी खोज रहे हैं तो हम यहां हम मसाला कॉर्न टोस्ट की रेसिपी लेकर आएं जिसे आप सुबह के समय ब्रेकफास्ट के लिए कुछ ही मिनटों में तैयार कर सकते हैं.

  • कुल समय 10 मिनट
  • तैयारी का समय 05 मिनट
  • पकने का समय 05 मिनट
  • कितने लोगों के लिए2
  • आसान

मसाला कॉर्न टोस्ट की सामग्री

  • 2 ब्रेड स्लाइस
  • 1/2 टेबल स्पून उबला कॉर्न
  • 2 टेबल स्पून मेयोनीज
  • 1/2 टी स्पून जीरा पाउडर
  • स्वादानुसार नमक
  • 1/2 टी स्पून गरम मसाला
  • 1/2 टी स्पून लालमिर्च पाउडर
  • 1 टी स्पून नींबू का रस
  • 1/2 टी स्पून चाट मसाला

मसाला कॉर्न टोस्ट बनाने की वि​धि

1.
एक बाउल में उबले कॉर्न लें, इसमें लालमिर्च, नमक, जीरा पाउडर, गरम मसाला, चाट मसाला और नींबू का रस डालकर मिला लें.
2.
ब्रेड स्लाइस लें इस पर मेयानीज लगाएं और तैयार स्टफिंग को इस पर डालकर ब्रेड स्लाइस पर चारों तरफ फैला लें.
3.
एक पैन गरम करें और ब्रेड स्लाइस को उसमें डालकर अच्छी तरह सेक लें, आपका गरमागरम मसाला कॉर्न टोस्ट तैयार है.
Similar Recipes
Language