Advertisement

मिंट कीवी लेमनेड रेसिपी (Mint kiwi lemonade Recipe)

जानिए कैसे बनाएं मिंट कीवी लेमनेड
Advertisement

मिंट कीवी लेमनेड रेसिपी: तपती गर्मी के लिए यह एक बेहतरीन ड्रिंक है, मिंट कीवी लेमनेड एक बहुत ही रिफ्रेशिंग ड्रिंक है जिसमें नींबू और कीवी का बहुत ही बढ़िया टैंगी स्वाद मिलेगा. इसे आप सिर्फ 15 मिनट में बनाकर सर्व कर सकते हैं।

  • कुल समय 15 मिनट
  • तैयारी का समय 05 मिनट
  • पकने का समय 10 मिनट
  • कितने लोगों के लिए2
  • आसान

मिंट कीवी लेमनेड की सामग्री

  • 6 कीवी
  • 4 नींबू
  • 2 कप पानी
  • 2/3 कप चीनी
  • 8 पुदीने की टहनी
  • स्पार्कलिंग वॉटर

मिंट कीवी लेमनेड बनाने की वि​धि

1.
पानी और चीनी को एक साथ तब तक उबालें जब तक वह पूरी तरह न घुल जाएं। आंच से हटाकर इसमें पुदीना डालकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें।
2.
इतनी देर कीवी को छील लें और फूड प्रोसेसर में डालकर ब्लेंड करें। इस प्लप को एक बर्तन में निकाल लें। नींबू का रस निकालें और इस रस को बर्तन में डालें।
3.
अब सिरप में से पुदीने के पत्ते निकाल लें, इसे बर्तन में डालें। इसे हल्का से चलाएं और इसे फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दें ताकि सारे फलेवर अच्छे से आपस में मिल जाए।
4.
इसे सर्व करने के लिए एक गिलास में अपनी इच्छानुसार बर्फ डाले, कीवी लेमनेड का 2/3 भाग डालें, अब गिलास में पानी डालें।
Similar Recipes
Language