मशरूम बटर मसाला रेसिपी (Mushroom Butter Masala Recipe)
जानिए कैसे बनाएं मशरूम बटर मसाला
Advertisement
मशरूम बटर मसाला रेसिपी: यह मशरूम रेसिपी टमाटर, प्याज, काजू, लहसुन और मसालों के मिश्रण से बनाई जाती है, जो इसे स्वाद में और भी ज्यादा क्रीमी और स्वादिष्ट बनाती है.
- कुल समय 30 मिनट
- तैयारी का समय 15 मिनट
- पकने का समय 15 मिनट
- कितने लोगों के लिए2
- आसान
मशरूम बटर मसाला की सामग्री
- 1 पैकेट मशरूम
- 2 टमाटर
- 1 प्याज
- 1 टेबल स्पून अदरक-लहसुन पेस्ट
- 4-5 काजू
- लाल मिर्च पाउडर
- 1 टेबल स्पून धनिया पाउडर
- 1 टेबल स्पून कस्तूरी मेथी
- 1/2 टी स्पून काली मिर्च
- 1/2 टी स्पून हल्दी
- स्वादानुसार नमक
मशरूम बटर मसाला बनाने की विधि
1.
मशरूम लें, उन्हें काटकर उबाल लें.
2.
अब टमाटर, लहसुन, प्याज, काजू और अदरक को हल्का ब्राउन होने तक भून लीजिए.
3.
एक बार हो जाने के बाद इसे ठंडा होने दें और एक पेस्ट बनाने के लिए ब्लेंड करें.
4.
इस पेस्ट को एक पैन में डालकर पकाएं. जब यह उबलने लगे तो अपने स्वाद के अनुसार मसाले डालें.
5.
फिर धीमी आंच पर 5 मिनट तक पकाएं.