मस्क मेलन मिल्कशेक रेसिपी: गर्मी का मौसम आते ही तरह-तरह के जूस और मिल्कशेक बनाकर पीते हैं जिससे हमें गर्मी से राहत मिल सके। आमतौर पर मैंगो शेक, बनाना शेक और चॉकलेट शेक खूब चाव से पीए जाते हैं लेकिन आज हम आपको मस्क मेलन मिल्कशेक की रेसिपी बताने जा रहे हैं। इसे बनाना काफी आसान है, खरबूजे में दूध, क्रीम, वनीला एसेंस और आइसक्रीम के साथ इसे बनाया जाता है। इसे आप सिर्फ 15 मिनट में बना सकते हैं।
मस्क मेलन मिल्कशेक की सामग्री
1 कप खरबूजा , टुकड़ों में कटा हुआ
1 कप दूध
1/4 कप क्रीम
1/2 टी स्पून वनीला एसेंस
1/2 कप बर्फ
एक स्कूप वनीला आइसक्रीम
मस्क मेलन मिल्कशेक बनाने की विधि
1.आइसक्रीम को छोड़कर सारी सामग्री को ब्लेंडर में डालकर स्मूद पीस लें।
2.इसे एक गिलास में डालें और इस पर आइक्रीम डालें ठंडा सर्व करें।