ओट्स एग ऑमलेट रेसिपी (Oats egg omelette Recipe)

कैसे बनाएं ओट्स एग ऑमलेट
Advertisement

ओट्स एग ऑमलेट रेसिपी : ओट्स से बनने वाली रेसिपीज में हम एक और हेल्दी एंड टेस्टी रेसिपीज जोड़ने जा रहे हैं जिसका नाम है ओट्स एग ऑमलेट. यह सुबह समय के लिए एकदम परफेक्ट है क्योंकि मिनटों में तैयार हो जाता है.

  • कुल समय 15 मिनट
  • तैयारी का समय 05 मिनट
  • पकने का समय 10 मिनट
  • कितने लोगों के लिए2
  • आसान

ओट्स एग ऑमलेट की सामग्री

  • 1/4 कप ओट्स पाउडर
  • 3 अंडे
  • 1 टी स्पून कालीमिर्च
  • 1/2 टी स्पून चिली फलेक्स
  • 1 टी स्पून ओरिगैनो
  • स्वादानुसार नमक
  • 1 हरीमिर्च, बारीक कटा हुआ
  • 1 टेबल स्पून हरा धनिया
  • 2 टेबल स्पून प्याज , बारीक कटा हुआ
  • 2 टेबल स्पून टमाटर, बारीक कटा हुआ
  • 2 टेबल स्पून शिमला मिर्च
  • 2 टेबल स्पून गाजर, कद्दूकस
  • दूध या पानी वै​कल्पिक
  • तेल

ओट्स एग ऑमलेट बनाने की वि​धि

1.
ओट्स लें और एक मिक्सी ग्राइंडर जार में पीसकर पाउडर बना लें.
2.
एक बाउल में अंडों को तोड़ लें. इसमें ओट्स पाउडर डालकर मिला लें.
3.
अब इसमें कालीमिर्च, चिली फलेक्स, ओरिगैनो, शिमला मिर्च, गाजर, प्याज, हरीमिर्च और हरा धनिया डालकर मिक्स करें.
4.
बैटर अगर गाढ़ा लगे तो आप उसमें थोड़ा दूध या पानी मिला सकते हैं.
5.
पैन गरम करें उसमें तेल डालकर गरम करें, तैयार बैटर डालें और उसे बराबर फैलाएं. ढक्कन लगाएं और कुछ मिनट के लिए मीडियम आंच पर सिकने दें.
6.
दूसरी तरफ से भी सेक लें और सर्विंग प्लेट में निकालकर इसका मजा लें.
Similar Recipes
Language