प्याज की चटनी रेसिपी: प्याज की चटनी को बनाना बहुत ही आसान है। इसे आप दाल चावल, परांठे या फिर किसी स्नैक्स के साथ भी सर्व कर सकते हैं। इसे आप मात्र 20 मिनट में बना सकते हैं।
प्याज की चटनी की सामग्री
3 कप प्याज, टुकड़ों में कटा हुआ
2-3 साबुत लाल मिर्च
2 टेबल स्पून सिरका
1 टेबल स्पून नमक
1 टेबल स्पून लहसुन, टुकड़ों में कटा हुआ
प्याज की चटनी बनाने की विधि
1.सारी सामग्री को एक साथ ब्लेंडर में डालकर पीस लें चटनी तैयार है और इसे सर्व करें।
Key Ingredients: प्याज, साबुत लाल मिर्च, सिरका, नमक, लहसुन