संतरे और बैज़ल का जूस रेसिपी (Orange and basil juice Recipe)
जानिए कैसे बनाएं संतरे और बैज़ल का जूस
Advertisement
संतरे और बैज़ल का जूस रेसिपी: संतरे और बैज़ल के रस से आप एक ताज़ा और रिफ्रेशिंग ड्रिंक तैयार कर सकते हैं। इसे बनाना बेहद ही आसान है, इतना ही नहीं अगर आप चाहे तो इसे डिनर पार्टी के लिए भी बना सकते है। साथ ही घर आने वाले मेहमानों को भी सर्व कर सकते हैं। इसे बनाना बहुत ही आसान है, इस जूस को आप मात्र 10 मिनट में बना सकते हैं। संतरे और बैज़ल का जूस को आप ब्रेकफास्ट में पी सकते हैं।
- कुल समय 10 मिनट
- तैयारी का समय 05 मिनट
- पकने का समय 05 मिनट
- कितने लोगों के लिए1
- आसान
संतरे और बैज़ल का जूस की सामग्री
- 2 संतरे
- छह (ताज़ा) बैज़ल की पत्तियां
- थोड़ा-सा (वैकल्पिक) शहद
- 4-5 पीस बर्फ
संतरे और बैज़ल का जूस बनाने की विधि
1.
संतरे को छीलकर ब्लेंडर में डालें। साथ ही इसमें बाकी की सामग्री डालें।
2.
कुछ सेकेंड के लिए ब्लेंड कर लें। ग्लास में छान लें। गार्निशिंग के लिए ताज़ा बैज़ल की पत्तियों का इस्तेमाल कर सर्व करें।