पिस्ता मलाई मेवा कुल्फी रेसिपी (Pista Malai Mewa Kulfi Recipe)

जानिए कैसे बनाएं पिस्ता मलाई मेवा कुल्फी
Advertisement

पिस्ता मलाई मेवा कुल्फी रेसिपी: कुल्फी खाने के शौकीन हैं तो पिस्ते और मलाई के स्वाद से भरपूर आपको यह कुल्फी बेहद ही पसंद आएगी. इसे बनाना काफी आसान है. मात्र 10 मिनट में आप इस कुल्फी को बना सकते हैं.

  • कुल समय 10 मिनट
  • तैयारी का समय 10 मिनट
  • कितने लोगों के लिए2
  • आसान

पिस्ता मलाई मेवा कुल्फी की सामग्री

  • 2 कप चिल्ड फ्रेश दही
  • 2 कप डबल क्रीम
  • 10 टेबल स्पून चीनी
  • 1 टी स्पून इलायची पाउडर
  • इसे ठंडा रखने के लिए क्रशड बर्फ
  • 2 टेबल स्पून कटे हुए मेवे
  • 1 टेबल स्पून पिस्ता पेस्ट
  • 2 ग्राम केसर
  • 3 टेबल स्पून बादाम पेस्ट
  • 3 टेबल स्पून गुलकंद

पिस्ता मलाई मेवा कुल्फी बनाने की वि​धि

1.
बर्फ के क्यूब्स के साथ एक ब्लेंडर में सभी सामग्रियों को डालें जब तक कि यह एक क्रशड बर्फ की स्थिरता नहीं बनाता है.
Similar Recipes
Language