Advertisement

झटपट ब्राउनी रेसिपी (Quick brownie Recipe)

जानिए कैसे बनाए झटपट ब्राउनीNDTV Food
Advertisement

झटपट ब्राउनी रेसिपी: शायद ही कोई हो जिसे ब्राउनी पसंद न हो, बच्चे हो या बड़े सभी इसे खबू चाव से खाते हैं। यहां हम आपको झटपट तैयार होने वाली ब्राउनी की रेसिपी बताने जा रहे हैं। यह न सिर्फ एगलेस है, जल्दी तैयार हो जाती है और खाने में भी बेहद स्वादिष्ष्ट है। दो मिनट में तैयार होने वाली ब्राउनी काफी मजेदार है। अगर आपके घर में छोटे बच्चे हैं तो उन्हें भी खूब पसंद आएगी। इसे आप कभी भी बनाकर इसके स्वाद का मजा ले सकते हैं।

  • कुल समय 04 मिनट
  • तैयारी का समय 02 मिनट
  • पकने का समय 02 मिनट
  • कितने लोगों के लिए1
  • आसान

झटपट ब्राउनी की सामग्री

  • 3 टी स्पून आटा
  • 3 टी स्पून कोको पाउडर
  • 4 टी स्पून पीसी हुई चीनी
  • 3 टी स्पून चॉकलेट सिरप
  • 2 टी स्पून वेजिटेबल आॅयल
  • 3 टी स्पून दूध

झटपट ब्राउनी बनाने की वि​धि

1.
सभी सामग्री को एक जार में निकाल लें।
2.
इन सामग्री को एक-एक करके जार में डालें।
3.
सारी सामग्री को अच्छे मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें।
4.
इस पेस्ट को दो मिनट के लिए माइक्रोवेव में रखें।
5.
गर्मगर्म सर्व करें।

झटपट ब्राउनी बनाने के लिए वीडियो देखें:

रेसिपी नोट

झटपट ब्राउनी बनाते वक्त यह ध्यान रखें जिस जार का आप इस्तेमाल कर रहे हैं वह माइक्रोवेव फ्रेंडली हो।
आप चाहे तो जार की जगह बाउल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Similar Recipes
Language