Story ProgressBack to home
शेफर्ड सैलेड (टमाटर खीरा सैलेड) रेसिपी (Shepherds salad (tamatar-kheera salaad) Recipe)

जानिए कैसे बनाएं शेफर्ड सैलेड (टमाटर खीरा सैलेड)
शेफर्ड सैलेड (टमाटर खीरा सैलेड) रेसिपी: यह एक बहुत ही आसान सैलेड रेसिपी है जिसे आप चंद मिनटों में बना सकते हैं। इसे प्याज, टमाटर, लहसुन, खीरा और हरी मिर्च डालकर तैयार किया जाता है।
- कुल समय 30 मिनट 01 seconds
- तैयारी का समय 10 मिनट
- पकने का समय 20 मिनट 01 seconds
- आसान

शेफर्ड सैलेड (टमाटर खीरा सैलेड) की सामग्री
- 1 खीरा छीलकर कटा हुआ
- 1 बड़ा प्याज
- 2 टमाटर, टुकड़ों में कटा हुआ
- 1 हरी मिर्च, कटा हुआ
- 3-4 लहसुन की कलियां, टुकड़ों में कटा हुआ
- 4 टेबल स्पून पासर्ले
- 2 टेबल स्पून जैतून का तेल
- 2 टेबल स्पून नींबू का रस
- नमक और कालीमिर्च
शेफर्ड सैलेड (टमाटर खीरा सैलेड) बनाने की विधि
HideShow Media1.
इस सलाद को बनाने के लिए सारी सामग्री को मिलाकर सीजनिंग छिड़के और सर्व करें।