सिजलिंग सफर रेसिपी (Sizzling safar Recipe)
सिजलिंग सफर
Advertisement
सिजलिंग सफर रेसिपी यह ग्रिल चिकन की एक मुंह में पानी ला देने वाली रेसिपी है, जिसमें आपको कालीमिर्च, दालचीनी और संतरे का टेस्ट मिलेगा.सिजलिंग सफर आपके इस वीकेंड के लिए बेहतरीन रेसिपी है.
- कुल समय 50 मिनट
- तैयारी का समय 25 मिनट
- पकने का समय 25 मिनट
- कितने लोगों के लिए2
सिजलिंग सफर की सामग्री
- 6 चिकन लेग्स
- 15 ग्राम नारंगी क्रश
- 2 ग्राम अजवायन
- 1 ग्राम चिली फलेक्स
- 1 ग्राम नमक
- 1 ग्राम काली मिर्च
- 2 नारंगी स्लाइस
- 10 ml (मिली.) जैतून का तेल
- 1 पत्तागोभी का पत्ता
- 1 दालचीनी
सिजलिंग सफर बनाने की विधि
1.
बोनलेस चिकन लें और उसे धो लें.
2.
इन्हें ओरेंज क्रश, लहसुन, चिली फलेक्स, ओरिगानो और कालीमिर्च डालकर मैरीनेट करके ग्रिल कर लें.
3.
इसके बाद इन्हें सिज्रलर प्लेट में एग्जॉटिक वेजी के साथ लगाएं और इस पर स्पाइसी सॉस छिड़कर सर्व करें.