Advertisement
Story ProgressBack to home

पालक पैनकेक ओट्स और अखरोट रेसिपी (Spinach Pancakes With Oats And Walnuts Recipe)

पालक पैनकेक ओट्स और अखरोट
जानिए कैसे बनाएं पालक पैनकेक ओट्स और अखरोट

पालक पैनकेक ओट्स और अखरोट रेसिपी: पैनकेक एक जल्दी तैयार होने वाला नाश्ता है. इस हेल्दी ब्रेकफास्ट को पालक और ओट्स के साथ तैयार किया गया है.

  • कुल समय 15 मिनट
  • तैयारी का समय 05 मिनट
  • पकने का समय 10 मिनट
  • कितने लोगों के लिए2
  • आसान

पालक पैनकेक ओट्स और अखरोट की सामग्री

  • 100 gms ओट्स फलेक्स
  • 125 ml (मिली.) दूध
  • 1 टेबल स्पून वनीला एक्सट्रैक्ट
  • 100 ग्राम अखरोट
  • शहद गार्निश करने के लिए
  • चीज गार्निश करने के लिए
  • अखरोट गार्निशिंग के लिए

पालक पैनकेक ओट्स और अखरोट बनाने की वि​धि

HideShow Media
1.
सारी सामग्री को ब्लेंडर में स्मूद होने तक मिलाएं.
2.
पैन पर मक्खन और जैतून का तेल फैलाएं. थोड़ा सा बैटर पैन डालें. पैनकेक को तब तक पकाएं जब तक कि बुलबुने ने आने लगे. दूसरी तरफ से भी अच्छी तरह सेंक लें.
3.
इसी तरह बचे हुए बैटर से भी पैनकेक तैयार कर लें. कॉटेज चीज, अखरोट और शहद के साथ सर्व करें.
5
Advertisement
Language
Dark / Light mode