Story ProgressBack to home
स्पीनेच टॉर्टिला कप रेसिपी (Spinach tortilla cups Recipe)
जानिए कैसे बनाएं स्पीनेच टॉर्टिला कप
स्पीनेच टॉर्टिला कप रेसिपी: पालक और बैैजल के स्वाद से भरपूर यह एक पौटिष्ट भरी रेसिपी है। यह किसी भी पार्टी के लिए एक बहुत ही बढ़िया स्टार्टर है।
- कुल समय 40 मिनट
- तैयारी का समय 20 मिनट
- पकने का समय 20 मिनट
- कितने लोगों के लिए4
- आसान
स्पीनेच टॉर्टिला कप की सामग्री
- 3-4 स्पीनेच टॉर्टिला (10 इंच राउंड)
- 1-2 टी स्पून एक्ट्रा वर्जिन आॅलिव आॅयल
- टॉपिंग के लिए:
- 8 ग्राम विप्ड क्रीम चीज
- 2-4 बैजल लीव्ज
स्पीनेच टॉर्टिला कप बनाने की विधि
HideShow Media1.
ओवन को 350 डिग्री पर प्रीहिट कर लें।
2.
टॉर्टिला के 12 हिस्से 4 इंच गोलाई में निकाल लें।
3.
दोनों तरफ ब्रुश की मदद से जैतून का तेल लगाएं।
4.
एक मफिन टिन लेकर किनारों को नीचे की तरफ दबाएं।
5.
इसे 10 से 12 मिनट किनारे गोल्डन ब्राउन होने तक बेक करें।
6.
मफिन टिन को एक तरफ निकालकर इन्हें ठंडा होने दें।
टॉपिंग बनाने के लिए:
1.
एक स्टार टिप वाले पेस्ट्री बैग में एक चम्मच विप्ड क्रीम चीज डालें।
2.
हर टॉर्टिला कप में क्रीम चीज डालें।
3.
बराबर मात्रा में चिकन सैलेड को 12 कप में डालें। आप चाहे तो वेजिटेबल सैलेड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
4.
बैजल लीव्ज को छोटे टुकड़ों में तोड़कर इस पर डालें।
5.
सर्व करें और इनका मजा लें।