स्ट्रॉबेरी सेंटा कैनेपेज रेसिपी (Strawberry Santa Canapes Recipe)

कैसे बनाएं स्ट्रॉबेरी सेंटा कैनेपेज
Advertisement

स्ट्रॉबेरी सेंटा कैनेपेज रेसिपी : स्ट्रॉबेरी फेटा चीज़, कुटी काली मिर्च और दिल के साथ के इस सुपर आसान और स्वादिष्ट स्नैक के साथ चिल्ड्रंस डे के साथ सेलिब्रेट करें.

  • कुल समय 20 मिनट
  • तैयारी का समय 10 मिनट
  • पकने का समय 10 मिनट
  • कितने लोगों के लिए2
  • आसान

स्ट्रॉबेरी सेंटा कैनेपेज की सामग्री

  • स्ट्राबेरी
  • फ़ेटा
  • चीज़
  • डिल
  • कुटी हुई काली मिर्च

स्ट्रॉबेरी सेंटा कैनेपेज बनाने की वि​धि

1.
ताजा स्ट्रॉबेरी का इस्तेमाल करें, धो लें और उन्हें तिरछे काट कर 2 हिस्से कर लें. फेटा चीज़, डिल और कुटी काली मिर्च को मिलाकर एक मिश्रण तैयार करें.
2.
इसे कटे हुए स्ट्रॉबेरी बेस पर डालें, दूसरे आधे हिस्से से ढक दें.
3.
इन्हें मल्टी ग्रेन डार्क चोको कुकीज या किसी भी हेल्दी होल व्हीट/मल्टी ग्रेन कुकीज पर रखें और ठंडा सर्व करें.
Similar Recipes
Language