वेज मलाई सैंडविच रेसिपी (Veg malai sandwich Recipe)
कैसे बनाएं वेज मलाई सैंडविच
Advertisement
वेज मलाई सैंडविच रेसिपी: यह एक बेहतरीन सैंडविच रेसिपी है जो आपको यकीनन काफी पसंद आने वाली है. इसे बनाने के लिए दूध की गाढ़ी मलाई का इस्तेमाल किया जाता है. चलिए इसकी रेसिपी जानते हैं.
- कुल समय 10 मिनट
- तैयारी का समय 05 मिनट
- पकने का समय 05 मिनट
- आसान
वेज मलाई सैंडविच की सामग्री
- 1 कप गाजर, कद्दूकस
- 1/2 कप शिमला मिर्च, बारीक कटा हुआ
- 1/2 कप प्याज, बारीक कटा हुआ
- 1/2 कप पतागोभी, बारीक कटा हुआ
- 1 टेबल स्पून हरा धनिया, बारीक कटा हुआ
- 1/2 टी स्पून कालीमिर्च पाउडर
- स्वादानुसार नमक
- 1 कप मलाई
- 4 ब्रेड स्लाइस
वेज मलाई सैंडविच बनाने की विधि
1.
वेज मलाई सैंडविच बनाने के लिए एक बाउल में कददूकस किया हुआ गाजर, बारीक कटी शिमला मिर्च, बारीक कटी प्याज, हरा धनिया, बारीक कटी पत्तागोभी लें.
2.
इसमें एक कप मलाई डालें, इसमें कालीमिर्च और स्वादानुसार नमक डालकर मिलाएं.
3.
अब दो ब्रेड स्लाइस लें, इस पर मिश्रण डालकर फैलाएं.
4.
दूसरा ब्रेड स्लाइस लगाकर इसे हल्क से दबाकर त्रिकोण आकार में काटकर सर्व करें.