Advertisement
Story ProgressBack to home

होल व्हीट नानखटाई रेसिपी (Whole Wheat Nankhatai recipe Recipe)

होल व्हीट नानखटाई
जानिए कैसे बनाएं होल व्हीट नानखटाई

होल व्हीट नानखटाई रेसिपी: यह एक पारंपरिक इंडियन कुकीज है जिसे बच्चे और बड़े सभी बहुत पसंद करते हैं. सर्दी के मौसम यह खाने में बहुत ही अच्छी लगती है. टी टाइम के लिए यह एकदम परफेक्ट है.

  • कुल समय 35 मिनट
  • तैयारी का समय 15 मिनट
  • पकने का समय 20 मिनट
  • कितने लोगों के लिए4
  • आसान

होल व्हीट नानखटाई की सामग्री

  • 2 कप गेहूं का आटा
  • 1 टेबल स्पून बेसन
  • 1 टेबल स्पून चावल का आटा
  • 1 टेबल स्पून बेकिंग पाउडर
  • 2 कप पाउडर चीनी
  • 1/2 कप घी
  • 2 टेबल स्पून दही
  • 2 टेबल स्पून रवा
  • एक चुटकी नमक
  • गार्निशिंग के लिए बादाम

होल व्हीट नानखटाई बनाने की वि​धि

HideShow Media
1.
एक बाउल में आटा, बेकिंग पाउडर, रवा सभी चीजों को मिला लें.
2.
एक अलग बाउल में घी और चीनी के पाउडर में दही डालकर हाथ से मिला लें.
3.
ड्राई सामग्री में घी और चीनी मिलाकर डो बना लें.
4.
एक छोटी सी बॉल बना लें और उसे दबाकर फलैट कर लें.
5.
इस पर बादाम लगाएं और इसे ग्रीस की हुई बेकिंग ट्रे में लगाएं.
6.
इन्हें प्रीहिट ओवन में 200 डिग्री पर रखें.
7.
16 मिनट या इनका रंग बदलने तक इन्हें बेक करें.
Advertisement
Language
Dark / Light mode