काले अंगूर की चटनी रेसिपी (Zerish (Black Currant Chutney) Recipe)

जानिए कैसे बनाएं काले अंगूर की चटनी
Advertisement

काले अंगूर की चटनी रेसिपी: काले अंगूर और किशमिश के कॉम्बिनेशन से बनी यह स्वादिष्ट चटनी बहुत ही टेस्टी लगती है। इसे बनाना बेहद ही आसान है।

  • कुल समय 30 मिनट 30 seconds
  • तैयारी का समय 30 seconds
  • पकने का समय 30 मिनट
  • कितने लोगों के लिए4
  • आसान

काले अंगूर की चटनी की सामग्री

  • 100 gms सूखे काले अंगूर
  • 50 ग्राम किशमिश
  • 20 ग्राम दालचीनी पाउडर
  • 5 ग्राम इलाइची पाउडर
  • 5 ग्राम अदरक पाउडर
  • 20 ग्राम सौंफ पाउडर
  • स्वादानुसार नमक

काले अंगूर की चटनी बनाने की वि​धि

1.
सारी सामग्री को एक साथ मिला लें और जरूरत के हिसाब से पानी डालकर इसे परफेक्ट तरीके से ब्लेंड करें।
Similar Recipes
Language