जब भी कभी इंडियन स्नैक्स की बात होती है तो एक कप चाय के साथ पकौड़े इस लिस्ट में हमेशा सबसे ऊपर होते हैं। वो इसलिए भी होता है कि पकौड़ों में हमारे पास बहुत सारी वैराइटी होती हैं। प्याज, मिर्च, आलू से लेकर पनीर के पकौड़े तक खाने में बहुत टेस्टी लगते हैं, लेकिन आज हम चिकन के पकौड़ों की बात कर रहे हैं। जिन्हें फटाफट बनाकर आप इनका मजा ले सकते हैं। चिकन के पकौड़े पार्टी के लिए बहुत ही बढ़िया स्टार्टर तो है ही साथ ही शाम की चाय के साथ के लिए एकदम बढ़िया स्नैक्स है। स्वादिष्ट चिकन पकौड़े कुछ मसालों को डालकर बनाए जाते हैं।