Story ProgressBack to home
अमचूरी दम की भिंडी रेसिपी (Amchoori dum ki b Recipe)
- Surjan Singh, Canola Info
- Recipe in English
- Review
जानिए कैसे बनाएं अमचूरी दम की भिंडी
अमचूरी दम की भिंडी रेसिपी: भिंडी को प्याज, आमचूर, मिर्च, जीरा और हल्दी डालकर कनोला तेल में इसे भूना जाता है। हेल्दी ट्विस्ट देने के लिए भिंडी को स्टीम करके भी बनाया जा सकता है।
- कुल समय 40 मिनट
- तैयारी का समय 10 मिनट
- पकने का समय 30 मिनट
- कितने लोगों के लिए3
- मीडियम
अमचूरी दम की भिंडी की सामग्री
- 200 gms भिंडी
- 2 टेबल स्पून कनोला तेल
- 1/2 टी स्पून जीरा
- 2 प्याज, कटा हुआ
- 2 हरी मिर्च, टुकड़ों में कटा हुआ
- 1 टेबल स्पून आमचूर
- ¼ टी स्पून हल्दी पाउडर
- साबुत धनिया (क्रशड )
- 1 टी स्पून अदरक, बारीक कटा हुआ
- 1/2 कप दही
- स्वादानुसार नमक
अमचूरी दम की भिंडी बनाने की विधि
HideShow Media1.
भिंडी को धोकर दोनों तरफ से किनारे काट लें, पोंछ लें और बीच में से कट लगाकर एक तरफ रख दें।
2.
एक हैवी बेस पैन में कनोला तेल को गर्म करें, इसमें जीरा डाले। इसके बाद प्याज, अदरक, हरी मिर्च, हल्दी और दही डालें और इसे लगातार चलाएं।
3.
इसमें आमचूर पाउडर और हरा धनिया डालें। इसे ठंडा होने दें।
4.
भिंडी को इस मसाले के साथ मिलाएं और डबल बॉयलर में इसे स्टीम करके या इडली स्टिमर में भी 8 से 10 मिनट के लिए स्टीम करें।
5.
इसे गर्मागर्म रोटी के साथ सर्व करें।