बादाम मिल्क रेसिपी (Badam Milk Recipe)

कैसे बनाएं बादाम मिल्क
Advertisement

बादाम मिल्क रेसिपी: इस ड्रिंक को बनाने के लिए आपको बस इतना करना है कि दूध में केसर, बादाम और गुड़ को उबाल लें. इस ड्रिंक को आप विंटर डाइट में शामिल करने के लिए एकदम सही है.

  • कुल समय 20 मिनट
  • तैयारी का समय 10 मिनट
  • पकने का समय 10 मिनट
  • कितने लोगों के लिए2
  • आसान

बादाम मिल्क की सामग्री

  • 1 गिलास दूध
  • 2 रेशे केसर
  • 10 बादाम
  • गुड़, कद्दूकस

बादाम मिल्क बनाने की वि​धि

1.
दूध को उबालें और इसमें केसर मिला दें
2.
बादाम को क्रश करके दूध में डालें और इसे एक या दो मिनट के लिए उबलने दें
3.
आंच को कम करें और इसमें गुड़ डालें
4.
सब चीजों को अच्छी तरह मिलाएं और छान लें.
Similar Recipes
Language