Advertisement
Story ProgressBack to home

बनाना केक रेसिपी (Banana Cake Recipe)

बनाना केक
कैसे बनाएं बनाना केक

बनाना केक रेसिपी: अगर आप केले के शौकीन हैं, तो केले का यह केक जरूर ट्राई करें! अपनी शाम की चाय के साथ मजा लेने के लिए एक सुपर आसान और स्वादिष्ट केक तैयार करें.

  • कुल समय 40 मिनट
  • तैयारी का समय 10 मिनट
  • पकने का समय 30 मिनट
  • कितने लोगों के लिए2
  • आसान

बनाना केक की सामग्री

  • 210 ग्राम मक्खन
  • 240 ग्राम ब्राउन शुगर
  • 150 ग्राम पका हुआ केला
  • 200 ग्राम दूध
  • 300 ग्राम ऑल पर्पस आटा
  • 100 ग्राम बादाम का आटा
  • 3 अंडे
  • 10 ग्राम बेकिंग पाउडर
  • 2 ग्राम दालचीनी पाउडर

बनाना केक बनाने की वि​धि

HideShow Media
1.
सबसे पहले कमरे के तापमान पर मक्खन,चीनी, दूध और बनाना स्मूद होने तक मिलाएँ.
2.
एक बार मिलाने के बाद मैदा और बेकिंग पाउडर और दालचीनी डालें.
3.
सुनिश्चित करें कि बैटर केक के बैटर जैसा दिखता हो ,जब आप स्पैचुला से उठाते हैं तो यह 3.5 सेकंड में गिर जाना चाहिए.
4.
30 मिनट के लिए 165 डिग्री सेल्सियस पर बेक करें. केले का केक तैयार है!
Advertisement
Language
Dark / Light mode