Story ProgressBack to home
बनाना मूज़ रेसिपी (Banana mousse Recipe)
- Diksha Mittal
जानिए कैसे बनाएं बनाना मूज़
बनाना मूज़ रेसिपी: गर्मियों में काफी लोगों को बनाना शेक पीना काफी पसंद होगा लेकिन आज हम आपके साथ बनाना मूज़ की रेसिपी शेयर करने जा रहे हैं। केले में सोया मिल्क, दालचीनी और इलाइची डालकर इसे तैयार कर सकते हैं। यह बच्चों को भी बहुत पसंद आएगा। इसे बनाना काफी आसान है सिर्फ 30 मिनट में आप इसे बना सकते हैं।
- कुल समय 30 मिनट
- तैयारी का समय 15 मिनट
- पकने का समय 15 मिनट
- कितने लोगों के लिए2
- आसान
बनाना मूज़ की सामग्री
- 1 केला
- 1/2 कप सोया मिल्क
- 1 टेबल स्पून रॉक शुगर पाउडर
- 1 टी स्पून इलाइची पाउडर
- एक चुटकी लौंग पाउडर
- एक चुटकी दालचीनी पाउडर
बनाना मूज़ बनाने की विधि
HideShow Media1.
केला, सोया मिल्क और रॉक शुगर को मिक्सी में डालकर पीस लें।
2.
इसमें इलाइची पाउडर, लौंग पाउडर, दालचीनी का पाउडर मिलाकर मिक्स करें।
3.
केले के टुकड़ों से गार्निश करके सर्व करें।