Advertisement

बनारसी लाल मिर्च का अचार रेसिपी (Banarasi Red Chilli Pickle Recipe)

कैसे बनाएं बनारसी लाल मिर्च का अचार
Advertisement

बनारसी लाल मिर्च का अचार रेसिपी : लाल मिर्च में सूखे भुने मसाले, नीबू का रस और सरसों का तेल भरा हुआ होता है. बनारसी स्टाइल का यह लाल मिर्च का अचार मसालेदार और तीखा है जो आपके भारतीय भोजन में साइड डिश के रूप में सर्व करने के लिए एकदम सही है.

  • कुल समय 40 मिनट
  • तैयारी का समय 10 मिनट
  • पकने का समय 30 मिनट
  • कितने लोगों के लिए4
  • आसान

बनारसी लाल मिर्च का अचार की सामग्री

  • 15 बड़ी लाल मिर्च
  • 2 टेबल स्पून सरसों के दाने
  • 3 टेबल स्पून सौंफ
  • 2 टेबल स्पून मेथी के दाने
  • 2 टेबल स्पून जीरा
  • 7-8 काली मिर्च
  • 1/4 टी स्पून हींग
  • 1/2 टेबल स्पून हल्दी पाउडर
  • 3 टेबल स्पून आम का पाउडर
  • स्वादानुसार नमक
  • 1 सरसों का तेल
  • 2 टेबल स्पून नींबू का रस

बनारसी लाल मिर्च का अचार बनाने की वि​धि

1.
लाल मिर्च को धोकर सूखा लें, डंठल हटा कर बीज निकाल लीजिए.
2.
मिर्च के बीच में चाकू से चीरा लगा लें.
3.
सभी साबुत मसालों को सूखा भून कर ठंडा होने दें. दरदरा पीस लें.
4.
नमक, मसाला पाउडर, नींबू का रस और लगभग 4 बड़े चम्मच गरम और ठंडा सरसों का तेल डालें. अच्छी तरह मिलाएं.
5.
मिर्च में मसाला पाउडर भर कर कांच के जार में भर कर रख लीजिए. बचा हुआ सरसों का तेल डालें.
6.
पूरी तरह तैयार होने के लिए अचार को 5-6 दिनों के लिए धूप में रखें.
Similar Recipes
Language