गाजर पायस्यम रेसिपी (Carrot payasam Recipe)

कैसे बनाएं गाजर पायस्यम
Advertisement

गाजर पायस्यम रेसिपी: यह एक क्रीमी डिजर्ट है, इस साउथ इंडियन डिजर्ट को आमतौर पर चावल से तैयार किया जाता है. मगर यह गाजर पायस्यम हर समय के लिए परफेक्ट है.

  • कुल समय 20 मिनट
  • तैयारी का समय 10 मिनट
  • पकने का समय 10 मिनट
  • कितने लोगों के लिए2
  • आसान

गाजर पायस्यम की सामग्री

  • 3 गाजर स्टीम
  • 1 कप चीनी
  • 1 कप दूध
  • 3-4 काजू
  • 1 टी स्पून घी

गाजर पायस्यम बनाने की वि​धि

1.
स्टीम की हुई गाजर को पीसकर अलग रख दें.
2.
एक पैन में घी गरम करें.
3.
इसमें स्टीम गाजर के पेस्ट को डालें और कुछ देर तक पकाएं.
4.
इसमें दूध डालें, मिलाएं और आधा होने तक पकाएं.
5.
इसमें चीनी डालकर चीनी के पिघलने तक पकाएं.
6.
काजू से गार्निश करके सर्व करें.
Similar Recipes
Language