चीज चिप्स रेसिपी (Cheese Chips Recipe)

कैसे बनाएं चीज चिप्स
Advertisement

चीज चिप्स रेसिपी: बेक्ड चीज़ स्लाइसेस को इटैलियन सीज़निंग और चिली फ्लेक्स से सजाया गया है - ये झटपट और आसान चीज़ चिप्स आपको यकीनन पसंद आएंगे.

  • कुल समय 15 मिनट
  • तैयारी का समय 05 मिनट
  • पकने का समय 10 मिनट
  • कितने लोगों के लिए2
  • आसान

चीज चिप्स की सामग्री

  • 1 चीज़ स्लाइस
  • एक चुटकी लहसुन पाउडर
  • एक चुटकी इटैलियन सीज़निंग
  • एक चुटकी चिली फ्लेक्स

चीज चिप्स बनाने की वि​धि

1.
चीज के स्लाइस को चार बराबर भागों में काट लें और एक तरफ रख दें.
2.
एक बेकिंग ट्रे पर एक पार्चमेंट पेपर लगाएं और उस चिकना कर लें.
3.
इसके ऊपर चीज के टुकड़े रखें.
4.
लहसुन पाउडर, इटालियन सीज़निंग और चिली फ्लेक्स छिड़कें।
5.
इसे ओवन में रखें और 8-9 मिनिट तक बेक करें.
6.
इसे ठंडा करके कमरे के तापमान पर एयरटाइट डिब्बे में भरकर रख दें.
Similar Recipes
Language