चिकन क्लब सैंडविच रेसिपी (Chicken club sandwich Recipe)

जानिए कैसे बनाएं चिकन क्लब सैंडविच
Advertisement

चिकन क्लब सैंडविच रेसिपी: अगर आप चिकन खाने के ​शौकीन हैं और सनडे को ब्रेकफास्ट में कुछ अलग करना चाहते हैं तो चिकन क्लब सैंडविच खा सकते हैं। यह बहुत ही बढ़िया आॅप्शन है जिसे आप सिर्फ 20 मिनट में बनाकर इसके स्वाद का मजा ले सकते हैं।

चिकन क्लब सैंडविच बनाने के लिए सामग्री: चिकन और ब्रेड इस रेसिपी की मुख्य सामग्री हैं। सैंडविच में लगा टमाटर और फ्राइड अंडा इसके स्वाद को बढ़ा देते हैं। इसके अलावा इसमे मेयोनीज़ और लैट्यूस के पत्तों का भी इस्तेमाल किया जाता है।

  • कुल समय 20 मिनट
  • तैयारी का समय 10 मिनट
  • पकने का समय 10 मिनट
  • कितने लोगों के लिए2
  • आसान

चिकन क्लब सैंडविच की सामग्री

  • 6 (किनारे कटे हुए) ब्रेड स्लाइस
  • लगाने के लिए मक्खन
  • (पका हुआ) चिकन स्लाइस
  • 2 टुकडे टमाटर , कटा हुआ
  • 2 चीज़ स्लाइस
  • 2 अंडे , तला हुआ
  • 3-4 पत्तागोभी या लेट्यूस के पत्ते
  • 2 टी स्पून सरसो
  • 2 टेबल स्पून मेयोनीज

चिकन क्लब सैंडविच बनाने की वि​धि

1.
ब्रेड के दोनों तरफ मक्खन लगाकर इसे सेक लें।
2.
सरसो और एक बड़े चम्मच मेयोनीज से को इस पर ब्रुश से इसे लगाएं।
3.
लेट्यूस या पत्तागोभी के पत्ते टोस्ट पर लगाएं इसके बाद चीज स्लाइस और पका हुआ चिकन इस पर रखें।
4.
इस पर दूसरा टोस्ट लगाकर कवर करें और इस पर टमाटर स्लाइस और फ्राइड अंडा लगाकर दूसरा टोस्ट रखें। मक्खन वाली साइड अंदर की तरफ रखें और टूथपिक लगाकर इसे पूरी तरह सूरक्षित रखें ताकि यह खूले नहीं।
5.
तिरछा काट कर इसे टमैटो सॉस के साथ सर्व करें। इसी तरह अन्य सैंडविच भी बनाएं।
Similar Recipes
Language