चाइनीज इडली रेसिपी (Chinese Idli Recipe)

कैसे बनाएं चाइनीज इडली
Advertisement

चाइनीज इडली रेसिपी: चाइनीज इडली एक दिलचस्प और इनोवेटिव इंडो-चाइनीज रेसिपी है. इडली चंक्स और कटी हुई सब्जियों के साथ मजेदार सॉस के साथ बनाया गया, यह एक क्विक और इजी स्नैक रेसिपी है.

  • कुल समय 25 मिनट
  • तैयारी का समय 15 मिनट
  • पकने का समय 10 मिनट
  • कितने लोगों के लिए2
  • आसान

चाइनीज इडली की सामग्री

  • 6 टुकड़े इडली
  • 2 टेबल स्पून तेल
  • 1/2 कप प्याज , टुकड़ों में कटा हुआ
  • 1 और 1/2 टेबल स्पून लहसुन , बारीक कटा हुआ
  • 1 और 1/2 टेबल स्पून अदरक , बारीक कटा हुआ
  • 2 हरी मिर्च
  • 1/2 शिमला मिर्च, टुकड़ों में कटा हुआ
  • 2 टेबल स्पून टमाटर केचप
  • 2 टेबल स्पून चिली सॉस्
  • 1 टेबल स्पून सोया सॉस
  • 1 टेबल स्पून सिरका
  • 1 टेबल स्पून चीनी
  • 1/2 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर

चाइनीज इडली बनाने की वि​धि

1.
एक सॉस पैन में प्याज भूनें.
2.
अदरक, लहसुन, हरी मिर्च, शिमला मिर्च डालें और मिलाएं.
3.
टोमैटो कैचप, रेड चिल्ली सॉस, सोया सॉस, विनेगर, चीनी, लाल मिर्च पाउडर डालें और अच्छी तरह मिलाएं.
4.
इडली को सॉस में डालें और तब तक चलाएं जब तक इडली सॉस में अच्छे मिक्स न हो जाए.
5.
गरमा गरम परोसें!
Similar Recipes
Language